ग्वालियर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) में खड़े कुछ लोगों ने आपस में मारपीट कर ली.. इसका वीडियो सामने आया है। वहां के अधिकारीयों का खाना है कि….भोपाल से पुराने प्रदर्शन को देखते हुए जिले को वैक्सीन दी जा रही है। जबकि अब जागृति आई तो लोग कतार में लगे हुए हैं, पर वैक्सीन की कमी खल रही है। एनएचएम में टीकाकरण के संचालक डा संतोष शुक्ला का कहना है कि शुरुआत में ग्वालियर को भरपूर मात्रा में वैक्सीन दी गई। लेकिन जितनी वैक्सीन मिली उस हिसाब से टीका नहीं लगाए जा सके। इस कारण से वैक्सीन का सद्पयोग नहीं हो सका। अब वैक्सीन केंद्र से ही कम मिल रही है। इसलिए पुराना प्रदार्शन के हिसाब से जिलों को वैक्सीन की उपलब्धता कराई जा रही है। ग्वालियर में जो वैक्सीन की किल्लत खड़ी हुई वह हमारी ही गलती है.
