IIT Bhubaneswar Student Death: DCP भुवनेश्वर, प्रतीक सिंह ( prateek singh) ने बताया, “IIT भुवनेश्वर (iit bhubaneswar) में तीसरे साल की एक छात्रा ने प्रशासनिक भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली। IIT के अधिकारियों ने तुरंत उसे कैंपस (iit campus) के अस्पताल पहुँचाया, फिर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका का पोस्टमॉर्टम उसके परिवार की मौजूदगी में किया गया है। हमारी जांच के अनुसार, कॉलेज ने हमें बताया कि मृतका पिछले कुछ सालों से इलाज करवा रही थी और उसे OCD (ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर) था, जिसकी वजह से उसे चिंता रहती थी। हम जांच जारी रखे हुए हैं, उसके इलाज और रिपोर्ट्स को जब्त किया जाएगा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है या किसी साज़िश की बात नहीं की है… हमें लगता है कि यह घटना चिंता और डिप्रेशन के कारण हुई है।”