Maldives News: मालदीव (maldives) भारत का एक भरोसेमंद पड़ोसी देश है। लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के लक्षद्वीप (Lakshadweep) की यात्रा पर मालदीव के मंत्रियों ने टिप्पणी की है, इससे नुकसान मालदीव का ही होना है। क्योंकि मालदीव की अर्थव्यवस्था (maldives economy) में भारत का बड़ा योगदान है और कई चीजों को लेकर वो पूरी तरह से भारत पर निर्भर है। लेकिन मालदीव (maldives controversy) में चीन समर्थित सरकार के सत्ता में आने के बाद से भारत के साथ उसके रिश्तों (india maldives relation) में काफी तनाव आ गया है।