Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (maha vikas aghadi) और महायुति (mahayuti) के बीच मुकाबला तो है ही…लेकिन ओवैसी (asaduddin owaisi) हर बार अच्छा खासा वोट काटते रहे हैं…नुकसान विपक्षी पार्टियों को होता है…उनका पुराना रिकॉर्ड बताता है कि वो जीत मार्जिन से ज्यादा हजारों वोट काट लेते हैं…जिसका नुकसान महाविकास अघाड़ी को होता है…दूसरी तरफ महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स (maharashtra politics) में नया ट्विस्ट आया है…समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता अबू आजमी (abu azmi) कांग्रेस (congress) से सीट बंटवारे को लेकर अड़े हैं…उनका साफ ऐलान है अगर सीट नहीं मिली तो महाराष्ट्र में हरियाणा (haryana) वाला हाल कांग्रसे का होगा…क्या इस बार भी ओवैसी फायदा बीजेपी को पहुंचाएंगे…उनका A टू Z विश्लेषण इस वीडियो में देखिए.ओवैसी ने महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन करने की कोशिश पूरी की…लेकिन उन्हें MVA ने भाव नहीं दिया.महायुति में मौजूद दल (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट, अजित पवार NCP) और MVA (कांग्रेस, NCP शरद गुट, शिवसेना उद्धव गुट) के बीच जोरदार टक्कर होनी तय है… ऐसे में ओवैसी कितनी सीट पर प्रभाव रखते हैं…ये समझने के लिए पिछले दो विधानसभा चुनाव में ओवैसी का रिपोर्ट कार्ड देखना होगा.
