Tirupati Laddu News: ये अच्छा है पहले पाप करो फिर प्रायचित्त करने लग जाओ…यही हो रहा है इन दिनों…दुनियाभर में करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की (tirupati laddu animal fat) मिलावट हुई…मिलावट उस घी में हुई जो प्रसाद बनाने में यूज हुआ…आंखें तब खुली जब घी में जानवरों की चर्बीं की मिलावट मंदिर के प्रसाद तक पहुंच गई…सोमवार को तिरुपति मंदिर (tirupati mandir) में शुद्धिकरण हुआ…सवाल क्या अब पूरे देश में यूज हो रहा घी बगैर मिलावट के बेचा जाएगा…गारंटी क्या है कि अब मंदिर में मिलावट का घी यूज नहीं हो पाएगा…हालांकि तिरुपित तिरुमला देवस्थानम के मुताबिक अब प्रसादम् की गुणवत्ता को बहाल कर दिया गया है और घी को बदलकर वापस 50 साल से यूज हो रहे घी से ही प्रसादम बन रहा है…सरकार एक्शन में है इसलिए मामले पर SIT का गठन कर दिया गया है.