Pope Francis Last Rites: Vatican में कैसे दी जाएगी पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई, खास है प्रक्रिया

Pope Francis Last Rites: कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वेटिकन ने एक आधिकारिक वीडियो संदेश जारी कर इस दुखद समाचार की पुष्टि की। पोप फ्रांसिस 2013 में पोप बने थे, जब उनके पूर्ववर्ती बेनिडिक्ट सोलहवें ने इस्तीफा दिया था। वे रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पद पर आसीन होने वाले पहले लैटिन अमेरिकी

व्यक्ति थे।

और पढ़ें