INS Vikrant Story: भारतीय नौसेना का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पानी पर चलता फिरता किला है…अपने साथ लड़ाकू विमानों के दो स्क्वॉर्डन लेकर चल सकने वाले आईएनएस विक्रांत के निर्माण में 23 हजार करोड़ रुपये की रकम खर्च हुई। मगर मजे की बात ये है कि बजट का अस्सी फीसदी हिस्सा किसी ना किसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था में ही लौट आया। 13 साल तक चले निर्माण कार्य से दो हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिला, जबकि अप्रत्यक्ष तौर पर 40 हजार लोगों के रोजगार का जरिया बना आईएनएस विक्रांत…