इज़रायल हमास युद्ध के बीच हूती ने एक बार फिर से रमोन एयरपोर्ट ड्रोन अटैक किया है. हूती के इस हमले की वजह से एयरपोर्ट में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है. इज़रायल की न्यूज़ एजेंसी चैनल 14 के मुताबिक, हूती के ड्रोन हमले की वजह से रमोन एयरपोर्ट के भीतर ज़ोरदार धमाका हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि पूरे इलाके में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है, जबकि इज़रायली मीडिया का कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास हवाई हमलों के सायरन बजने लगे थे. एहतियात के तौर पर रमोन एयरपोर्ट के आसपास के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया था.
