इज़रायल हमास युद्ध के बीच यमन के हूती ने इज़रायल पर दो बहुत बड़े हमले किए हैं. हूती ने सबसे पहला हमला तेल अवीव पर फिलिस्तीन-2 मिसाइल से हमला किया है. जबकि दूसरा हमला ईलत शहर के रमोन एयर पोर्ट पर किया गया. हूती का कहना है कि उसके दोनों ही हमलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को हासिल किया है. लेकिन, जब हूती इज़रायल के ऊपर अपनी हाइपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल दाग रहा था, तो उस वक्त इज़रायल के पीएम नेत्तन्याहू का विमान आसमान में उड़ान भर रहा था. लेकिन जैसे ही इज़रायली एयरफोर्स को हूती के मिसाइल हमले की भनक लगी वैसे ही पूरी सेना में हड़कंप मच गया.
