ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड एसयूएम अस्पातल के में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने से 22 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी। लेकिन, बाद में ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री ने 19 लोगों की मौत की पुष्टि की। सभी मृतक आईसीयू में भर्ती थे। 100 से ज़्यादा लोग अब भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनमें से 20
की हालत गंभीर है। आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कैपिटल अस्पताल का दौरा किया जहां अधिकतर घायल भर्ती हैं और उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पहली मंज़िल पर बने डायलसिस वार्ड से शुरु हुई ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जो शाम 7 बजे के करीब धीरे-धीरे आईसीयू और आस-पास के वॉर्ड्स में फैल गई और वॉर्ड्स धुएं से भर गए। आग लगने के बाद जल्द ही आईसीयू और वेंटीलेटर पर रखे गए मरीज़ों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। दो घंटे की जद्दोजहद के बाद मरीज़ों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया और बताया कि उन्होंने इस बारे में ओडिशा के मुख्मंत्री से बात कर उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती करवाने को कहा। देर रात तक की मरीज़ों के परिजन हैरान परेशान होकर अपनों की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे थे। फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
… और पढ़ें