Hit And Run New Kanoon: हिट एंड रन कानून (hit and run kanoon) के विरोध में मंगलवार यानी 2 जनवरी को ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल (truck driver hadtal) कर दी थी… और इस कानून (hit and run) का जमकर विरोध (truck driver protest) किया था…जिसके बाद सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह हो गई… सरकार (bjp government) ने ट्रांसपोर्टरों को काम पर लौटने की अपील की है…लेकिन इस दौरान मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवरों (truck driver) से बात करते हुए जिलाधिकारी इतने नाराज हो गए कि… उन्होंने ड्राइवरों (driver strike) से उनके औकात की बात तक कह डाली…सरकार ने अब डीएम के खिलाफ एक्शन लिया है…
