Hit and Run Law : नए साल के पहले ही दिन से कई राज्यों में पेट्रोल, डीजल के लिए बवाल मच गया है। ट्रकों, टैंकरों ने भारतीय न्याय संहिता में लाए गए हिट एंड रन (Hit and Run) के प्रावधान के विरोध में चक्का जाम कर दिया था। इससे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की सप्लाई प्रभावित हो रही थी । हिमाचल के कई पेट्रोल पंप (Himachal Petrol Pump)तो 1 जनवरी को सूखे नजर आए। इस बीच जहां भी पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है, उन पंपों पर लंबी लाइन लग गई। इसकी वजह यह डर है कि कहीं यहां भी पेट्रोल और डीजल खत्म न हो जाए। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, एमपी और राजस्थान एवं गुजरात समेत देश के सभी राज्यों में यही हाल है। लेकिन संसद में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi( ने इस बिल के खिलाफ किया था जमकर विरोध सुनिए क्या बोले ओवैसी (Asaduddin Owaisi)