Hit And Run Law : कैसे लोकसभा 2024 में असर डाल सकते हैं ड्राइवर्स, अमित शाह को क्यों झुकना पड़ा ?

Hit And Run Law : पूरे देश में हिट एंड रन के नए कानून (hit and run new kanoon) पर इन दिनों चर्चा चल रही है…इसकी वजह है ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल (truck driver hadtal) … जोकि सरकार के हस्तक्षेप के बाद अब ये खत्म हो चुका है…लेकिन इस कानून (hit and run kanoon) पर इस हड़ताल ने सवाल खड़े कर दिए हैं… और ड्राइवरों (truck driver) ने अपनी राजनीतिक

महत्व और रोजमर्रा की जिंदगी में उनकी जरूरत दोनों का एहसास सरकार को करा दिया है…सरकार को इस बात की ऐहसास होते ही गृह मंत्रालय (home ministry) ने संज्ञान लिया और ड्राइवरों के यूनियनों से बातचीत कर इस पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है…लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरकार के सामने बढ़ते रोड एक्सीडेंट को रोकने की चुनौती भी है… आने वाले लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में अपने वोट बैंक की चिंता भी… ऐसे में सरकार का अगला कदम क्या होगा… ये समझ पाना मुश्किल है… लेकिन सरकार ने जिस तेजी से इस हड़ताल (truck driver strike) को खत्म कराया है इससे साफ है कि वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में सरकार ट्रक ड्राइवरों के सामने क्यों झुकी है… और लोकसभा चुनाव में ये लोग कितना इम्पैक्ट डाल सकते हैं… और साथ में ये भी की भारत में फिलहाल रोड एक्सीडेंट (road accident in india) की क्या स्थिति है…

और पढ़ें