Hindenburg Report: अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की सेबी (SEBI) प्रमुख को लेकर शनिवार को आई रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने एक बार फिर बम सा फोड़ दिया है। इससे पहले जब पिछले साल अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आई थी, तो कंपनी के निवेशकों को बड़ा आर्थिक झटका लगा था। ऐसे में सोमवार को मार्केट ओपनिंग में निवेशकों को हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के असर का डर सता रहा है। इस बीच सेबी (SEBI) ने सभी रीटेल इनवेस्टर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। सेबी (SEBI) ने निवशकों से कहा है कि किसी भी तरह का फैसला सोच-समझकर ही लें।
