Shimla Masjid Vivad: हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में शिमला (shimla) की संजौली मस्जिद को लेकर हुए विवाद (sanjauli masjid vivad) के बाद अब सोलन शहर में मजार को लेकर नई लड़ाई छिड़ती दिख रही है। देवभूमि संघर्ष समिति (devbhumi sangharsh samiti) ने आरोप लगाया है कि शहर में चिल्ड्रन पार्क (children park) के पास अवैध तरीके से मजार बना दी गई है। समिति के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जांच के बाद मजार को हटाया जाए वरना शिमला (shimla) की ही तरह सोलन (solan) में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।