हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पास ब्यास नदी में आज एक कार बह गई क्योंकि भारी बारिश के बाद नदी में जल स्तर बढ़ गया है, ब्यास नदी के तेज बहाव में डूबे पंडोह बाजार के हिमाचल प्रदेश से भयावह दृश्य आ रहे हैं. आधे हिंदुस्तान में बाढ़ बारिश से हाहाकार मची है, Delhi NCR में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कल हुई बारिश के बाद दिल्ली में पिछले 20 साल का रिकार्ड टूट गया। जम्मू कश्मीर में भी बारिश के चलते हालाता खराब हैं, हिमाचल में बारिश से तबाही, 3 मौतें, 4 NH बंद, लाहौल में 30 बच्चे फंसे, ब्यास में बहीं गाड़ियां, कालका-शिमला रेललाइन ठप्प..