Himachal Rain News: हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) में म़ॉनसून सीजन (Monsoon Season) के पहले तीन दिन में ही खासा कहर बरपा है. आलम यह है कि तीन दिन में ही मॉनसून की बारिश (Rain) की वजह से 19 लोगों की मौत और 164 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल, राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बीती रात को भी हिमाचल (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले में भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान(imd weather forecast) के शिमला (Shimla) केंद्र ने अगले पांच दिन तक बारिश का अनुमान लगाया है और येलो अलर्ट जारी किया है.