Himachal Pradesh News: कांग्रेस पार्टी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में संकट टालने में कामयाब दिखाई दे रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव के लिए मेहनत करेंगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “राज्यसभा चुनाव के बाद सभी ने यह सोचना शुरू कर दिया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार गिर रही है। मैंने ऐसी खबरें भी सुनी कि सीएम ने रिजाइन कर दिया है, जिसका मैं निंदा करता हूं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि फाइनल वोटिंग के दौरान हमारा नंबर नीचे आ जाए। मैं जानना चाहता हूं कि बीजेपी की बहुमत की बात कर रही है। वो हाउस में बवाल करते हैं। मैंने कहना चाहता हूं कि बीजेपी जिस तरह की घटिया राजनीति कर रही है, वो यह बिना बहुमत के कर रही है।”
