हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने हाहाकार मचा कर रखा है. धर्मशाला, कुल्लू में आसमानी आफत से जान-माल का नुकसान हुआ है. ब्यास नदी का जलस्तर सामान्य बना हुआ है.राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की इससे पहले मंडी में लगातार बारिश होने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया था। इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए निवासियों और पर्यटकों से नदी के किनारों और निचले इलाकों से दूर रहने
की अपील की है.