मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है…ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने Mumbai में High tides की चेतावनी दी है.. इस दौरान समुद्र में 4.67 मीटर ऊंची लहरे उठेंगी… लोगों को समुद्र के पास ना जाने की सलाह दी गई। है. IMD Alert for high tides in Mumbai.