Jharkhand Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग (hazaribagh) में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला बस हादसा हुआ। कोलकाता (kolkata) से पटना जा रही *WB 76 A 1548* नंबर की बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा उसी दिन हुआ जब यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक प्राइवेट डबल-डेकर बस ने ट्रक से टकरा कर पांच लोगों की जान ले ली, जिनमें एक 5 महीने का बच्चा और एक महिला शामिल हैं। हादसा बुधवार रात को अलीगढ़ के टप्पल इलाके में हुआ। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।