News Headlines: सूरजपाल (surajpal singh) उर्फ भोले बाबा (bhole baba) के आश्रम पर अचानक आधी रात में मैनपुरी पुलिस (manipuri police) ने छापेमारी कर दी | इस दौरान एसपी सिटी, सीओ भोगांव के साथ पुलिस टीम (up police) आश्रम में पहुंची थी| पुलिस टीम आश्रम (hathras ashram) के अंदर करीब 1 घंटे से ज्यादा तक रही | अफसर जब बाहर निकले तो कहने लगे कि हम सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था देखने आए थे | बाबा (hathras baba) अंदर नहीं है | अंदर 50 से 60 महिला पुरुष-श्रद्धालु हैं, जो इस आश्रम में अमूमन आते रहते हैं|
