Israel Hezbollah War: हाशिम सैफद्दीन वो नेता जिसे इजरायली सेना मारने का दावा (Hashem Safieddine Killed) कर रही है…हाशिम को हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के बाद का लीडर (Hezbollah Leader) माना जा रहा था…हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह (Hassan Nasrallah) का आका था…पिछले महीने 27 सितंबर को इजरायली सेना (Israeli Army) के हमले में नसरल्लाह भी मारा (Hassan Nasrallah Killed) गया.अब जिस हाशिम सैफद्दीन की ढेर (Hashem Safieddine Death) होने की पुष्टि इजरायल कर रहा है…वो और कोई नहीं बल्कि हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई था…इजरायली सेना अब दावा कर रही है…कि उसने 4 अक्तूबर को एक हमले में सैफद्दीन (Hashem Safieddine Killed) को लेबनान की राजधानी बेरुत में मार गिराया है…साथ ही हिजबुल्लाह के इंटेलिजेंस कमांडर को भी मौत के घाट उतार दिया गया.
Israel Hezbollah War: Israel on October 22 confirmed it had killed Hashem Safieddine, the heir apparent to Hezbollah leader Hassan Nasrallah who was previously killed in an Israeli attack targeting the Iran-backed Lebanese militant group.