Haryana News: पहली बार सुप्रीम कोर्ट में खुली EVM, तीन साल बाद जीता हारा हुआ सरपंच प्रत्याशी!

पानीपत जिले के बुआना लाखू गांव में 2022 के सरपंच चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने EVM वोटों की दोबारा गिनती करवाई और नतीजे पलट गए। इस गिनती में मोहित कुमार 51 वोट से विजेता घोषित हुए। मोहित कुमार ने कहा कि मैंने जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी। कई लोगों ने हार मानने की सलाह दी थी, लेकिन

आज सच सामने आ गया है…

और पढ़ें