Haryana Beef Case: हरियाणा (haryana) में चरखी दादरी (charkhi dadri) जिले के बाढड़ा कस्बे में 27 अगस्त को मुस्लिम युवक साबिर मलिक की गोमांस खाने के शक में हत्या की गई, वह गाय का मांस नहीं था। इसका पता लैब रिपोर्ट से चला है। साबिर पश्चिम बंगाल (west bengal) का रहने वाला था। पुलिस इस मामले में 2 नाबालिगों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि इन्होंने कबाड़ देने के बहाने साबिर को बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला। मामले का खुलासा तब हुआ, जब 31 अगस्त को मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें पता चला कि आरोपियों ने साबिर समेत 2 युवकों की डंडों से पिटाई की थी। पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया था कि साबिर और उसके साथी गोमांस खाते हैं।