Hardeep singh nijjar case: कनाडा पुलिस (canada police) ने निज्जर हत्या कांड (hardeep singh nijjar) में एक हिट स्क्वाड को अरेस्ट किया है। उसके कई सदस्य इस आतंकी की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा दावा ये है कि गिरफ्तार हुए लोगों में तीन भारतीय हैं जिनका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) से बताया जा रहा है। ये भी कहा गया है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग भूमिका निभाई, कोई शूटर था, कोई ड्राइवर तो कोई सिर्फ नजर रखने का काम कर रहा था।