Israel Palestine Conflict: गाजा(gaza strip) में आतंकी संगठन हमास(hamas) ने जिन सुरंगों को अपनी सुरक्षा के लिए बनाया हुआ है, इजरायली सेना(israel army) की स्पेशल यूनिट ‘यहालोम’ उन्हें अब जल्द खत्म करने की तैयारी में है. इजरायल(israel hamas war) की यह यूनिट बेहद खतरनाक है, जो आसानी से सुरंगों(israel tunnel hamas) का पता लगाकर और उन्हें क्लियर कर नष्ट करने में सक्षम है.