Giriraj Singh Latest News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार यानी 17 दिसंबर को बड़ा बयान दिया… उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हलाल मांस (Halal Meat) खाना छोड़ देना चाहिए…उन्हें सिर्फ और सिर्फ झटके वाला मीट खाना चाहिए… झटके वाले मांस में जानवर का वध एक ही झटके में कर दिया जाता है… बीजेपी नेता (Giriraj Singh) ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) में समर्थकों से कहा कि वे इस बात की प्रतिज्ञा लें कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करेंगे..
