Gurugram Bike Accident: हरियाणा (haryana) में रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक और महिंद्रा suv के बीच जबरदस्त भिडंत की (mahindra car accident) तस्वीर आई…सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल दहलाने वाला है…वीडियो में एक युवक फुल स्पीड में बाइक चलाता दिख रहा है…जैसे ही वो बाइक मोड़ने लगता है…तभी रॉन्ग साइड से आ रही suv गाड़ी से टकरा जाता है…बाइक और suv की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए…बाइक सवार का अता पता नहीं चला…और इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई.