Gurugram Firing News : दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर 45 में गुरुवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में ऑफिस के शीशे टूट गए और एक लग्जरी कार को नुकसान पहुंचा।वारदात MNR बिल्डमार्ट ऑफिस में हुई, जो मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।