Groc AI Controversy in India: Elon Musk के Grok AI चैटबॉट पर बड़े एक्शन की तैयारी में है Modi सरकार

Elon Musk vs Indian Government : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है। X ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आईटी एक्ट के जरिए ‘समानांतर’ और ‘गैर कानूनी’ कंटेंट सेंसरशिप सिस्टम बना रही है। इस बीच, बताना होगा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Grok की जबरदस्त चर्चा है। Grok जिस तरह के जवाब दे रहा है, उससे सोशल मीडिया पर

हंगामा मचा हुआ है क्योंकि इसने कुछ ऐसे जवाब ऐसे दिए हैं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी बहस और हंसी मजाक भी चल रहा है। Grok X का ही AI चैटबॉट है। जैसे-जैसे AI चैटबॉट Grok सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर अपनी बेबाक प्रतिक्रियाओं से सुर्खियाँ बटोर रहा है, भारत सरकार ने इस पर ध्यान दिया है। सरकार ने इस मामले पर “अनौपचारिक चर्चा” शुरू की है, हालांकि अभी तक X को कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा गया है। एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी।

और पढ़ें