बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने तांडव मचा रखा है। ऐसा ही एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस 4 जुलाई की रात को सामने आया। बता दें कि अगले कुछ महीनों में ही बिहार में चुनाव होने हैं और उससे पहले मर्डर की इन घटनाओं ने मौजूदा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।