Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा (gonda news) में हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (dibrugarh express) एक बड़े हादसे (gonda train hadsa) का शिकार हो गई। गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (dibrugarh express) के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्रियों की मौत और कई लोग के घायल हो गए, घायलों के इलाज जारी है। हादसे (chandigarh hadsa) में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। गोंडा में हुए रेल हादसे (dibrugarh rail hadsa) को लेकर रेलवे ने CRS जांच कराने के निर्देश दिए है। SMC गोंडा के चिकित्सा अधीक्षक (MS) डॉ. एम डब्ल्यू खान ने कहा, “अभी तक हमारे अस्पताल में 9 घायल लोग आए हैं… 3 मरीज गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है… यहां भर्ती 6 लोग स्थिर और सुरक्षित हैं और उन्हें पूरा इलाज दिया जा रहा है…”
