Gonda Train Accident News: कांग्रेस (congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) गोंडा में हुए ट्रेन हादसे (gonda train hadsa) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने (mallikarjun kharge) कहा- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (chandigarh dibrugarh express) का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार (modi sarkar) ने व्यवस्थित रूप से रेल (rail hadsa) सुरक्षा को खतरे में डाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।
