उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। अफजाल अंसारी को स्पीकर ओम बिरला ने अपने संसदीय कार्यालय में संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। बता दें कि लोकसभा में हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अफजाल अंसारी शपथ नहीं ले पाए थे। खबर ये भी आई थी कि अफजाल अंसारी की शपथ को लेकर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और अफजाल अंसारी के बीच चर्चा भी हुई थी।