करीब 30 हथियारबंद लोगों का एक समूह बस्तर में सोशल एक्टिविस्ट और रिसर्चर बेला भाटिया के घर में घुसा और उन्हें बस्तर छोड़ने की धमकी दी। इन हथियारबंद लोगों ने धमकी दी कि बेला 24 घंटे में बस्तर छोड़ दें नहीं तो उनके घर को आग लगा दी जाएगी। बेला एक किराए के घर में रहती हैं और उन हथियारबंद लोगों ने भाटिया और उनकी मकान मालकिन को एक कागज
पर दस्तख्त करने के लिए मजबूर किया कि वह एक दिन में घर खाली कर देंगी। ये घटना उसके दो िदन बाद हुई जब बेला भाटिया एक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के साथ बीजपुर के दो आदिवासी गांवों का दौरा करने गई। बेला ने इस टीम के साथ वहां जाकर अक्टूबर 2015 से जनवरी 2016 के बीच सुरक्षा कर्मियों द्वारा बलात्कार, शारीरिक और यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं के बयान दर्ज किए थे। वहीं इस घटना के बाद बेला भाटिया ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके मकान मालिक ने बीते हफ्ते कई बार कई मामलों में पुलिस को बुलाया और बेला ने ये भी बताया कि उनके मकान मालिक पहले ही उन्हें घर खाली करने के लिए कह चुके हैं। वहीं हथियारबंद लोगों के घर में घुसने की घटना के बारे में बेला ने पुलिस को बताया तो गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। वहीं सोमवार शाम को राज्य पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भाटिया को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है।
… और पढ़ें