India China 1962 War: जिस गलवान नदी (Galvan Valley) के पास भारतीय जवानों की जान गई है, वह पहले भी चीन के नापाक मंसूबों की गवाह बन चुकी है। 1962 War में भी गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था… इस युद्ध में चीनी सेना ने इसी इलाके में भारतीय सेना के पोस्ट को घेर लिया था।