उत्तर प्रदेश में धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल हर चुनाव में होता है….दबंग नेताओं से लेकर बाहुबलियों तक….यूपी की सियासत में सभी का सिक्का चलता दिखाई दिया….इसी उत्तर प्रदेश में ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने जेल के अंदर रहकर ही चुनाव जीता….चलिए आज इन्हीं नेताओं के बारे में बताते हैं….