कृपया खड़े न हों, अब मैं राष्ट्रपति नहीं रहा’ जानें प्रणब मुखर्जी ने किस पर कसा तंज

राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। दिल्ली में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया। मौका था जस्टिस वी आर कृष्ण अय्यर की 102वीं जयंती का। भाषण देने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अपनी सीट पर बैठने के लिए वापस आ रहे थे। जिसको देखते हुए लोग भी खड़े हो गए

और पूर्व राष्ट्रपति के बैठने का इंतजार करने लगे। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ने बड़ी विनम्रता से कहा कि कृपया वे लोग खड़े ना हों क्योंकि वे अब राष्ट्रपति नहीं रहे। इस जवाब को सुनकर लोग उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सके।

और पढ़ें