भारत ने शनिवार को झेलम नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी कर दी और इससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में खलबली मच गई। PoK का कहना है कि भारत ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के ही उरी बांध से पानी छोड़ दिया। बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के साथ ही कई बड़े कदम उठाए हैं। भारत ने कहा है कि वह पहलगाम हमले के दोषियों को नहीं बख्शेगा।
