Parliament Suspension: संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach), मिमिक्री विवाद (Jagdeep Dhankhar Mimicry) और संसद से बर्खास्त सांसदों पर बोलते हुए कहा जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कही कि “हम बस यही चाहते है कि गृहमंत्री संसद में इस मामले पर बयान दे। हम बस ये सुनना चाहते थे कि ये चूक (Parliament Security Breach) कैसे हुआ और क्या किया जा सकता है, इस पर जब सांसदों ने सवाल किया तो सांसदों को बाहर कर दिया।“