Farmers Protest: किसान आंदोलन (kisan andolan) एक बार फिर से दिल्ली कूच के लिए रणनीति बनाने में जुटा है…सोमवार को शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर किसानों की बैठक में तय होगा कि दिल्ली कूच के लिए क्या नई रणनीति अपनाई जाएं…क्योंकि इससे पहले किसानों का एक जत्था दिल्ली जाने की कोशिश कर चुका था लेकिन प्रशासन की परमिशन नहीं मिलने की वजह से किसानों और पुलिस के बीच भिडंत हुई…पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले बरसाए…कईं किसानों को चोटें आई…पंजाब-हरियाणा (punjab-haryana) की सीमाओं पर बैठे किसानों के जत्थे का प्लान फिर से दिल्ली कूच प्लान कैंसिल हो गया है…सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा (pm modi in haryana) है…सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस… किसानों… को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है…