Farmers Protest: किसान लगातार सरकार से अपनी मांगों पर दबाव डाल रहे हैं. दरअसल, किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farmers Laws) (अब रद्द किये जा चुके) के खिलाफ 2020-21 में हुए आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, उस दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी, कर्ज माफी तथा पेंशन की मांग कर रहे हैं. एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) (एसकेएम) के बैनर तले ये किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब और हरियाणा के किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने पंजाब और हरियाणा से लगते बॉर्डर पर बैरिकेटिंग कर दी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा (Haryana) से भी किसान पंचकूला में एकत्र हुए हैं, जहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.