खनौरी बॉर्डर पर पिछले 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ते जा रही है…डल्लेवाल ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगे मंजूर नहीं कर लेती वो अनशन नहीं तोड़ने वाले हैं… संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की अपील के बाद सोमवार को हरियाणा समेत देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का अपील की गई है…साथ ही किसान नेता पंढेर ने भी ऐलान किया है कि 18 दिसंबर को पंजाब में चप्पे चप्पे पर रेल रोको आंदोलन होगा.