Farmer Protest: किसानों ने एक बार फिर मोदी (pm modi) सरकार के खिलाफ मोर्चा (delhi chalo morcha) खोल दिया है…दिल्ली-हरियाणा शंभु बॉर्डर (shambhu border) पर डेरा डाले हुए हैं…पिछले दिनों पुलिस (delhi police) और किसानों के बीच दिल्ली (delhi news) में घुसने के लिए जमकर बवाल हुआ… किसान एमएसपी (MSP) पर कानून की मांग कर रहे हैं… लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है… और ना किसान अब पीछे हटने को तैयार है… ऐसे में दोनों तरफ तनातनी का माहौल है… और बवाल (kisan dharna) होने का डर भी… लेकिन अब सवाल ये है कि सरकार आखिर… जब एमएसपी दे रही है तो… उसे कानून बनाने में क्या समस्या है… तो वहीं किसानों के प्रदर्शन (farmer protest delhi) पर ये सवाल उठ रहे हैं कि… जब सरकार एमएसपी (MSP) दे रही है… तो फिर किसान इस पर अलग से कानून की क्यों मांग कर रहे हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (delhi farmer protest) में सरकार किसानों की मांग क्यों नहीं मान रही है…