देश में 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बंद करते हुए और नए नोटों को जारी करते हुए सरकार की ओर से कहा गया था कि ऐसा नकली नोट, आतंकवाद और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है। नोटबंदी को अभी दो महीने ही हुए हैं और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने 2000 रुपए के नकली नोट बनाने शुरू कर दिए हैं। बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हाल ही में नकली नोट बरामद किए थे। अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए इन 2000 के नकली नोटों को भारत भेजा गया। 8 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2000 रुपए के 40 नकली नोट मिले थे। सूत्रों ने बताया कि रहमान ने पूछताछ में बताया कि यह नोट कथित तौर पर ISI की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे, जिनकी तस्करी बांग्लादेश के बार्डर से की गई। सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए गए नकली नोटों की जांच कराने पर पता लगा कि असली 2000 के नोट के 17 में से करीब 11 सिक्योरिटी फीचर नकल किए गए हैं।
… और पढ़ें