Damoh Fake Doctor News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। एक फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव, ने खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर सात लोगों की हार्ट सर्जरी की, जिससे सभी की मौत हो गई। जैसे ही इस जघन्य कांड का खुलासा हुआ, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे दमोह जिला अदालत में पेश किया गया।