Express Investigation: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में पिछले दो सालों में नगर निगम के चुनाव (mumbai nagar nigam election) नहीं हुए हैं, ऐसे में यहां (mumbai bmc) विभिन्न इलाकों का विकास काफी हद तक इस बार पर निर्भर करता है कि आपका विधायक किस पार्टी से है। द इंडियन एक्सप्रेस (the indian express) की इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि बीएमसी (bmc) के खजाने का ताला तब खुलता है, जब विधायक रूलिंग पार्टी से होता है और जब विधायक विपक्षी दलों (opposition parties) से संबंध रखता है तो यह बंद हो जाता है।
