Manipur Violence PM Modi के लिए चुनौती, एक्सप्रेस अड्डा में बोले Jyotiraditya Scindia | Express Adda

Express Adda: इंडियन एक्सप्रेस की वंदिता मिश्रा के साथ एक्सप्रेस अड्डा में हुई बातचीत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कदमों पर चर्चा की – बजट आवंटन को तीन गुना करना और नई हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी स्थापित करना शामिल है। लेकिन इस बढ़ते विकास के बीच मणिपुर में हिंसा (manipur danga) एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। ऐसे में सरकार

किस तरह क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के विजन को मणिपुर जैसे क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की आवश्यकता के साथ संतुलित कर रही है? देखिए, सिंधिया पूर्वोत्तर के इस परिवर्तन, प्रधानमंत्री (pm modi) की प्रतिबद्धता और अब भी मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार साझा कर रहे हैं।

और पढ़ें