Epstein Files Controversy: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) से जुड़े हजारों दस्तावेज़ 19 दिसंबर 2025 को सार्वजनिक किए, जिनमें एक तस्वीर भी शामिल थी। यह तस्वीर एक डेस्क की दराज की है, जिसमें रखी फोटोज़ में से एक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), घिस्लेन मैक्सवेल और अन्य लोग दिख रहे हैं। शुक्रवार को जारी होने के बाद शनिवार को यह तस्वीर अचानक वेबसाइट से गायब हो गई, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई।
